जमीन की भूक हिंदी कहानी। hindi moral story.

 दिना खाफी खुसाल था। अब उसके पास अपनी निजी जमीन थी। वह बड़ी मनाथ से उस पर खेती करता था। अपनी लहलहाती फसल को देख्कर उसका मन हर्ष से भर जाता था,


 परन्तु वह अपने पड़ोसियो से परेसान था।  पोड़ासी अपने जानवर उसके खेतो में चरने के लिए छोड़ देते थे जिससे उसका बड़ा नुकसान होता था। वह बड़ी विनम्रता से पड़ोसियों को समझाता किंतु उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता था। जब उससे नुकसान साहा ने गाया तो उसने अदालत में अर्जी दी। परिणाम यह हुआ कि 2-3 किसानों पर जुर्माना हो गया आज वे दीना से बैर मानने लगे ।

गांव में दीना के पास सबसे अधिक जमीन थी वह सबसे अधिक संपन्न किसान था पड़ोसियों से मनमुटाव के कारण लोकप्रिय नहीं रह गया था। लोग उसको पहले जैसा सम्मान नहीं देते थे ।यह भी सुना जाने लगा कि उससे बैर मानने वाले उसके घर में आग लगाने की योजना बना रहे हैं

       1 दिन देना अपने घर के बाहरी दलान में बैठा था। एक परदेसी किसान उसके घर के सामने से निकला। उसने दीना को बताया कि वह सतलुज नदी के पास से आ रहा है। वहां एक नई बस्ती में बसने वाले को 20 एकड़ जमीन मुफ्त मिल रही है वह जमीन यहां की जमीन से गांव के लोगों के व्यवहार से असंतुष्ट तो था ही, एक दिन गांव छोड़कर परिवार के साथ उस स्थान पर पहुंचा जिसकी चाचा परदेसी किसान ने की थी। एक बड़े गांव की पंचायत में सम्मिलित होकर उसने जमीन का पट्टा प्राप्त कर लिया। सम्मिलित जमीन से उसे और उसके परिवार को 100 एकड़ जमीन दे दी गई थी। मेहनत महीने से खेती करने लगा। वह पहले से भी अधिक संपन्न हो गया। उसने अपना नया मकान बनवा लिया और बहुत से जानवर खरीद लिए।

    दीना आराम से रहता था और अपनी सफलता पर गर्व करता था। कुछ दिन में वह अपने उस संपन्नता के जीवन का अभ्यस्त हो गया और अनुभव करने लगा कि उसकी जमीन पर्याप्त नहीं है। कुछ और अधिक होती तो वह और अधिक सुख सुविधा का जीवन व्यतीत करता। यह मनुष्य का स्वभाव है कि उसको जितना सुख मिलता है वह उसको अधिक सुख प्राप्त करने की कामना करने लगता है।

कुछ दिन बाद एक सौदागर दीना के घर में आकर ठहर गया। दीना सौदागर से बातचीत करने लगा। जमीन की चर्चा आई सौदागर ने बताया कि नदी के उस पार से आ रहा हूं, वहां इतनी जमीन है कि जितनी चाहे उतनी लेकर जोत लो। सौदागर की बात सुनते ही बीना नदी पार की जमीन को हथियाने के सपने देखने लगा। पूछताछ करने के बाद दीना ने अपनी यात्रा की तैयारी आरंभ कर दी। वहां के लोगों को भेज देने के लिए उसने चाय के डब्बे, मिठाई, कपड़े और अन्य अनेक वस्तुएं ले ली। घर की देखभाल का काल ने पत्नी को सौंपकर और अपना एक आदमी साथ लेकर वह यात्रा पर निकल पड़ा। 7 दिन बाद उसी स्थान पर पहुंचा जहां से कोलों की बस्ती आरंभ होती है। उसने देखा कि नदी के किनारे जमीन ही जमीन है। सब खाली पड़ी है वहां के लोग खेती नहीं करते थे। पशुपालन और शिकार ही उनकी जीविका के आधार थे। वहां के लोग सीधे और सरल स्वभाव के थे।

दीना ने साथ लाई वस्तुओं की भेंट देकर उन लोगों को खुश कर लिया और दुभाषियों के द्वारा अपने वहां पहुंचने का उद्देश्य बता दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post